IAS परीक्षा की टॉपर बेटियों ने क्या जवाब दिया जब उनसे पूछा असफलता से डर लगता है?
यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा के परिणाम आ चुके। भारत की बेटी इशिता किशोर इस बार परीक्षा में टॉप आयी है उन्होंने बेटियों का नाम रोशन किया है, हमें गर्व होना चाहिए की हमारी बेटियां भी किसी से कम नहीं है ।यूपीएससी सिविल सेवाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इशिता किशोर ने इस वर्ष इस परीक्षा में टॉप किया है। उसके साथ, गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक प्राप्त की और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रही है। इस बार की यूपीएससी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।