khet taalaab yojana uttar pradesh se judee jaanakaaree.
खेत तालाब योजना ( khet Talab Yojana )की शुरुआत किसान भाईयो को अपनी खेती से उत्पादन किसी भी समस्या का सामना न करने पड़े, इस योजना के तहत किसान भाइयो को अपने खेतो या खेतो के आसपास के स्थान पर तालाब बनना है जिससे वर्षा के समय में बारिश के पानी को एकत्रित किया जाये और बाद में उस पानी को सचाई के काम में लाया जाये, और यह एक ऐसी योजना है जो इच्छुक किसान भाई अपने आस पास के खेतो में तालाब बनाकर रखेंगे उन्हें उस पर सब्सिडी भी प्रदान किया जायेगा।