Thyroid Patient अब न घबराएं, रोज़ाना खाने में ले ये सुपरफूड्स तो कंट्रोल में रहेगी बीमारी
थायरॉयड ग्रंथि मानव शरीर की महत्वपूर्ण ग्रंथियों में से एक है क्योंकि यह हमारे शरीर के चयापचय को नियंत्रित करने वाले हार्मोन को स्रावित करती है। इस ग्रंथि की खराबी से हाइपोथायरायडिज्म होता है जैसे की जब ग्रंथि रक्तप्रवाह में पर्याप्त थायराइड हार्मोन नहीं बनाती और छोड़ती है या फिर हाइपरथायरायडिज्म जैसे की जब ग्रंथि हार्मोन का अधिक उत्पादन करती है।